जौनपुर, मई 30 -- जौनपुर, संवाददाता। बदलापुर से जौनपुर जा रही एक प्राइवेट बस शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे जौनपुर-सुल्तानपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कुल चार यात्रियों की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए। सभी को सीएचसी नौपेड़वा में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने सात की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जौनपुर से बदलापुर नियमित संचालित होती है। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कुमार बस सर्विस की यह बस 40 सवारियों को लेकर घनश्यामपुर से जौनपुर के लिए निकली थी। हाईवे पर पहुंचने पर बस चालक डिवाइडर से बिल्कुल सटकर चल रहा था। शंभूगंज के पास अचानक बस डिवाइडर पर चढ़ते हएु चलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के तीन थानों बक...