हापुड़, जुलाई 9 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव बछलौता फ्लाईओवर पर वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ पहुंचकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के जाफराबाद का शोएब, लक्ष्मी नगर के फैज, साहिल, अली व कृष्णा नगर का हर्षित गुप्ता कर में सवार होकर उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे। मंगलवार को सभी कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। ...