प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के चदी गोविंदपुर गांव निवासी वकील बिंद दमदम प्रेमनगर ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाता है। उसके गांव का रहने वाला 55 वर्षीय बृजलाल मजदूरी करता था। गुरुवार को वकील ट्रैक्टर पर ईंट लादकर शेखूपुर पहुंचाने गया था। साथ में बृजलाल भी था। लौटते समय शेखूपुर गांव के पास ट्रैक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग ट्रैक्टर के पास पहुंचे तो बृजलाल ट्रॉली के नीचे दबा था। ग्रामीणों उसे मुश्किल से बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी पर एसओ प्रभात सिंह पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल चालक को ट्रामा सेंटर भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...