गाजीपुर, अप्रैल 17 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर बरही गांव के पास चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए नीम के पेड़ से टकरा गया। चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुजीत कुमार निवासी मधोपुरा, सोनभद्र वाराणसी से बुधवार की देर रात में सब्जी लेकर मऊ स्थित सब्जी मंडी पहुंचाने गया था। वापसी के समय वृहस्पतिवार को हाई-वे मार्ग से गुजर रहा था कि झपकी आ गयी, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। चालक सुजीत कुमार गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल चालक को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...