जौनपुर, जून 17 -- मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज मार्ग तरहठी मोड़ के पास मंगलवार की भोर 4 बजे डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ के वक्त जाम से बचने के लिए नगर के विभिन्न मार्गों पर प्रशासन द्वारा डिवाइडर लगाया गया था ।प्रयागराज मार्ग पर भी चौराहे से लेकर कोदहूं तक डिवाइडर लगाया गया है।अब यह डिवाइडर बाहरी वाहनों के लिए दुर्घटना का सबब बनती जा रही है।अब तक डिवाइडर से टकराकर एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई वाहन पलट चुके हैं।हादसे में अब तक कई लोगो को चोटें आई हैं। मंगलवार की अलसुबह एक ट्रेलर कौशाम्बी से बालू लादकर जौनपुर की तरफ जा रही थी डिवाइडर के पहले कोई सांकेतिक बोर्ड न लगने की वजह से ट्रक सीधे डिवाइ...