लखनऊ, सितम्बर 22 -- सीतापुर रोड पर इटौंजा स्थित ओवरब्रिज पर सोमवार को बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकरा कर गिर गए। इतने में पीछे से आया ई-रिक्शा उन्हें कुचलता हुए निकल गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय वह चन्द्रिका देवी मंदिर से साले की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। केसरमऊ निवासी राजमिस्त्री अमित गौतम (28) सोमवार को परिवार के साथ चन्द्रिका देवी मंदिर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी के बाद वह साथी अवधेश वर्मा के साथ बाइक से इटौंजा जाने के लिए निकले थे। बाइक अमित चला रहा था। वह सीतापुर रोड पर इटौंजा में ओवर ब्रिज के नीचे जाने के लिए मुड़े तभी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। जब तक वह उठ पाते इतने में ई-रिक्शा उन्हें कुचलता हुआ ...