लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। पारा में मंगेतर के साथ जा रही छात्रा स्कूटी सहित डिवाइडर से टकरा कर गिर गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसके मंगेतर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आलमबाग के श्रृंगारनगर जोधा खेड़ा निवासी अक्षिता पाल (19) कक्षा 11 की छात्रा थी। पिता मनोज पाल ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले बेटी की दीपू नाम के युवक से सगाई की थी। एक साल बाद शादी होनी थी। बुधवार शाम पांच बजे अक्षिता मंगेतर के साथ स्कूटी की नंबर प्लेट ठीक करवाने के लिए दुबग्गा गई थी। लौटते समय पारा थाना क्षेत्र के तिकुनिया मोड़ के पास स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। अक्षिता सिर के बल रोड पर जा गिरी। मंगेतर भी घायल हुआ। दोनों को अस्पताल भेजा गया। जहां अक्षिता की मौत हो गई। दीपू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ह...