आजमगढ़, फरवरी 17 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार भोर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बिहार के गोपालगंज जिले के कटिया थाना क्षेत्र के गहनी गांव निवासी आठ लोग घायल हो गए। हादसा सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा के पास हाईवे पर हुआ। घायलों को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया। बिहार के गोपालगंज जिले के कटिया थाना क्षेत्र के गहनी निवासी राजीव कुमार ओझा (55) अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ कार से महाकुम्भ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। रविवार रात स्नान करने के बाद सभी लोग घर के लिए रवाना हो गए। सोमवार भोर में करीब चार बजे सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव के पास पहुंचे। एनएच 233 पर तेज रफ्तार से जा रही ...