अमरोहा, मार्च 15 -- गजरौला। होली पर अपने फार्म हाउस जा रहे व्यापारी के बेटे की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार में त्योहार पर मातम छा गया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला सुल्तान नगर निवासी जुगल किशोर जिंदल की चौपला पर मोबाइल की दुकान है। उनका कोरियर का काम भी है। उनका बेटा हर्ष जिंदल भी व्यापार में उनका हाथ बंटाता था। शुक्रवार को 23 वर्षीय हर्ष अपनी स्पोर्टस बाइक से कांकाठेर-तिगरी मार्ग स्थित अपने फार्म हाउस पर जा रहा था। बताया जाता है कि उसकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान कुमराला पुलिस चौकी के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। बाइक हवा में उड़ी और खाई में जा गिरी। बाइक सवार हर्ष की मौके पर मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल ...