प्रयागराज, मई 6 -- मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं। शाहगंज थाना क्षेत्र के गढ़ीकला मिनाजपुर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अली उर्फ एहसान अपने दो दोस्तों के साथ बीती देर महेवा स्थित एक ढाबे में खाना खाने के लिए निकला था। खाना खाने के बाद तीनों दोस्त एक ही बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। तभी गऊघाट के पास डिवाइडर से बाइक टकरा गई। तीनों युवक घायल हो गए। मुट्ठीगंज पुलिस ने घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मोहम्मद अली उर्फ एहसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...