फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- थाना मक्खनपुर के घुनपई के समीप मंगलवार की रात एक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मैनपुरी निवासी युवक नोएडा में नौकरी पर जा रहा था। जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के नगला मंदा निवासी 22 वर्षीय आशुतोष पुत्र संतोष कुमार नोएडा में किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह मंगलवार को बाइक पर सवार होकर नोएडा जा रहा था। रास्ते में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई के समीप बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...