बलिया, दिसम्बर 1 -- बलिया। शहर के रेलवे स्टेशन के सामने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी की गाड़ी सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि इस दुर्घटना किसी को चोट नहीं आई। लेकिन नेशनल हाइवे पर शहर के बीच हुई दुर्घटना से अफरातफरी मच गई। सूचना पाते ही शहर कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी और ओकडेनगंज चौकी प्रभारी सौरभ सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाडी हटवाकर आवगमन सुचारु कराया। मामला सोमवार की देर शाम का है। पूर्व मंत्री कार से स्टेशन से कदम चौराहा की ओर जा रहे थे। इस बीच उनकी गाड़ी रेलवे स्टेशन के सामने बने डिवाइडर से टकरा गई। घटना के दौरान पूर्व मंत्री पीछे की सीट पर बैठे थे। शहर कोतवाल ने बताया कि घटना मे कोई क्षति नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...