संवाददाता, फरवरी 17 -- यूपी के आजमगढ़-वाराणसी हाइवे पर एक हादसे में महाकुंभ से लौट रहे तीन नेपाली श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को आज़मगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में आज़मगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर महाकुंभ से नेपाल जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन नेपालियों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान पीछे चल रही दो कारें भी टकरा गई थीं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार ये सभी नेपाल के रूपम देही जिले के रहने वाले थे। ये लोग उस दल में शामिल थे जिसमें पांच कारों से नेपाल के 35 लोगों का एक समूह महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए गया था। प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्‍नान के बाद वे लोग आज़मगढ़ के रास्ते वापस नेपाल जा रहे थे। ले...