मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर गागन पुल के आगे शनिवार रात करीब 9:15 बजे एक प्राइवेट एंबुलेंस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस संचालक घायल हो गया। पहले से ही चल रहे हैवी ट्रैफिक के बीच हादसे के बाद वाहनों की रफ्तार थम गई। देखते ही देखते भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया। बाद में काफी मशक्कत करके जाम खुलवाया। दिल्ली रोड मझोला में गागन नदी पर बना पुराना पुल तोड़कर उस पर नया पुल बनाया जा रहा है। जिसके चलते आने और जाने दोनों रास्तों का ट्रैफिक एक ही पुल पर आ गया है। शनिवार शाम से ही हैवी ट्रैफिक के कारण पुल पर जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंगते नजर आए। इससे गागन तिराहे से लेकर पुल होते हुए मझोला थाने के सामने तक वाहनों की कतार नजर आई। इसी बीच रात करीब...