अमरोहा, सितम्बर 16 -- भानपुर रेलवे फाटक मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, चालक घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। क्षेत्र के खाईखेड़ा गांव निवासी कुंवर सैन सोमवार की देर शाम बाइक से मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था। भानपुर फाटक मार्ग पर बाइक के सामने अचानक साइकिल सवार बच्चा आ गया। जिसके चलते तेजगति से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक कुंवर सैन घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया। सूचना मिलने पर घायल के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...