औरैया, जुलाई 29 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर मिहौली-करमपुर के बीच अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई। जबकि दो भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देख घायल भाई बहिन को सैफई रेफर कर दिया। सोमवार की दोपहर इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम नगला तारन निवासी महक 15 वर्ष पुत्री राजीव अपने रिश्तेदार कल्ले का पुरवा थाना कोतवाली अजीतमल निवासी राजा 20 वर्ष पुत्र नरेंद्र व राजा की बहन पूनम 18 वर्ष पुत्री नरेंद्र के साथ सोमवार को देवकली मंदिर दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर मिहौली करमप...