मुंगेर, मई 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर की मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व मुख्य सड़क के बीच डिवाइडर लगाया गया। उद्देश्य था डिवाइडर लगने के बाद मुख्य सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था खुद ब खुद वन वे हो जाएगा और सड़क पर ठेला लगा कर फल व सब्जी विक्रेता भी अपनी अपनी दुकानें सड़क पर नहीं लगा पाएंगे। और सड़क के दोनों किनारे बने फुटपाथ पर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग पैदल बाजार में चल सकेंगे। डिवाइडर लगने के बाद मुख्य सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था तो वन वे हो गया, परंतु ठेला वालों और फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से सड़क मुक्त नहीं हो सका। ठेला पर फल व सब्जी बेचने वाले दुकानदार तथा फुटपाथी दुकानदार अब मुख्य सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर स्थायी अतिक्रमण कर अपनी अपनी दुकान लगाने लगे हैं। फुटपाथ का अत...