बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। तिरंगा लाइटों से मार्ग को चकाचक चमकाने के लिए नगर पालिका की ओर से कार्य किया जा रहा है। लाइटों को लगाने के लिए ठिया तो बना दिये गये हैं अब बिजली सप्लाई के लिए सड़क खोद डाली है। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ और लोग परेशान रहे हैं। वहीं आधी सड़क तक खुदा हुआ मलवा पड़ा रहा। जिससे जाम की स्थिति भी बार-बार बनती रही है। सोमवार को नगर पालिका की टीम की ओर से तिरंगा लाइटें लगाने के लिए लावेला चौक से अस्पताल मार्ग कचहरी तक कार्य किया गया। यहां कार्यदायी संस्था की ओर से तिरंगा लाइटों को लगाने के लिए डिवाइडर के सहारे खुदाई की गई है। नगर पालिका की ओर से पिछले दिनों डिवाइडर के बीचो-बीच लाइट के स्टैंड तो जमा दिये गये हैं। अब लाइट स्टैंड व खंभों तक बिजली की सप्लाई पहुंचाने के लिए लाइन की जरूरत है। इसके लिए रजिस्ट्री कार्या...