लखनऊ, फरवरी 2 -- बंथरा के बनी में शनिवार देर रात लोहे के एंगल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर युसूफ (35) की मौत हो गई। जो लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठा था। हादसे की सूचना पर एडीआरएफ और दमकल की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे युसूफ का शव निकाला। वहीं, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में बचाए गए ट्रक चालक जीशान ने बताया कि वह मूल रूप से उन्नाव के आसीवन के रहने वाले हैं। यूसुफ भी वहीं का रहने वाला था। यूसुफ 15 साल से पिपरसंड स्थित ससुराल में रहकर ट्रक चला रहे थे। एक हफ्ते पहले वह ट्रक में माल लादकर कानपुर गए थे। वहां ट्रक छोड़कर लौट रहे थे। यूसुफ उन्नाव में मिला था वहीं से उसे लिफ्ट दी थी। जीशान ने बताया कि वह ट्रक चला रहा था, जबकि यूसुफ और ट्...