संभल, नवम्बर 10 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-बहजोई मार्ग पर शहर के मोहल्ला नाला पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में राहगीर बाल-बाल बच गए लेकिन डिवाइडर पर नगर पालिका द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट को तोड़ दिया। लाइट लगा हुआ खंभा भी टूट गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और यातायात बाधित हो गया। स्ट्रीट लाइट टूटने से नगर पालिका को आर्थिक नुकसान हुआ है। ट्रक में लदे सामान को चालक ने दूसरा ट्रक मंगवाकर उसमें भरने का काम शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...