मेरठ, नवम्बर 21 -- एनएच-58 पर बुधवार रात दिल्ली की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराई। हादसे के दौरान कार में सवार मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्र और दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दिल्ली की एक छात्रा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। बुधवार रात हुए हादसे में कार अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकराई और डिवाइडर पर जा चढ़ी। स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराने के बाद जब कार रुकी तो इसकी डिग्गी खुल गई और कार में पीछे बैठी छात्रा 28 वर्षीय अनुराधा पुत्री डॉ अरुण मेहरा निवासी वैशाली कॉलोनी, दिल्ली सड़क पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गई। उसके साथ कार में सवार रूपाली पुत्री अरविंद निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, देवां...