जौनपुर, नवम्बर 5 -- जफराबाद(जौनपुर), क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 12 बजे एक डीसीएम डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। घटना में डीसीएम चालक तथा ट्रक के खलासी की मौत हो गयी। इसके बाद वाराणसी जाने वाली लाइन पर जाम लग गया। वाराणसी से सामान लाद कर डीसीएम चालक 36 वर्षीय रामअचल पुत्र गोविंद निवासी मकूनपुर थाना लंभुवा जनपद सुल्तानपुर लखनऊ की तरफ जा रहा था। ऊक्त स्थान पर सम्भवतः नींद आ जाने से वह डिवाइडर तोड़ते हुए वाराणसी जाने वाले लेन पर आ गया।जहां पर सामने से एक ट्रक आ रही थी।डीसीएम तेज रफ्तार में जाकर ट्रक से टकरा गयी।डीसीएम चालक रामअचल की मौके पर ही मौत हो गई।उधर सामने से डीसीएम आता देखकर ट्रक का खलासी चलती ट्रक से कूद गया।जिसके चलते उसकी भी मौत हो गई।घटना की सूचना पर थानाध्य...