कौशाम्बी, अगस्त 5 -- औरैया जिले के रोशनपुर गांव का मो. अशफाक पुत्र जलाल उद्दीन पेशे से ट्रेलर चालक है। वह परिचालक सहीद निवासी हमीरपुर के साथ ट्रेलर में कोलकाता से सरिया लादकर पंजाब जा रहा था। सोमवार की भोर ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जाकर पलट गया। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त ट्रेलर को परिचालक चला रहा था। उसकी चपेट में आने से सर्विस लेन किनारे मौजूद तहरीम बेगम की गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, मो. अनवर की सैलून की दुकान के बाहर लगा टीन शेड भी टूट गया। गनीमत ये रही कि भोर में हादसा होने की वजह से जनहानि नहीं हुई। सर्विस लेने पर हादसे के कारण हाईवे पर जाम भी नहीं लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...