हरिद्वार, जून 22 -- कोटद्वार से देहरादून जा रही देहरादून डिपो की रोडवेज बस रविवार दोपहर हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर कांगड़ी के समीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे ढाबे से कुछ दूरी पहले रुक गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के चलते बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस पूरी तरह यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस कांगड़ी क्षेत्र में ठाकुर ढाबे के पास पहुंची तो चालक बस से अचानक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार बस डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में ढाबे की ओर जा निकली। बस कुछ ही फीट की दूरी पर ढाबे से टकराने से बच गई। उस समय ढाबे में कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन समय रहते बस रुक गई और बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार देहरादून जा रहे यात्री प्रियंका और...