दुमका, जून 16 -- डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रेलर सड़क किनारे स्थित घर से टकरा गया। इस घटना में ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना हंसडीहा-दुमका मुख्य पथ पर चंपा तेरी गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे की है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चालक को पुलिस ने इलाज के लिए फूलो झानो मेंडिकल अस्पताल दुमका भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक नशे में होने के कारण घटना स्थल के समीप अपना संतुलन खो दिया और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित एक घर से जा टकराया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में सड़क किनारे बाइक से सफर कर रहे एक युवक के चपेट में आने से युवक गंभीर रूप सेघायल हो गया है। युवक की स्थिति काफी नाजूक बताया जा रहा है। घटना के बाद घटना ...