प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 31 -- शहर के बलीपुर स्थित मैरेजहाल में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर जा रहे लोगों की कार भंगवा चुंगी चौराहे पर पुलिस डिवाइडर तोड़कर लाई, मिठाई की दुकान में घुस गई। इससे लाई दुकानदार घायल हो गया। जबकि दोनों दुकान के काउंटर टूट गए और दो स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के अचलपुर मोहल्ले के लोग गुरुवार रात भंगवा चुंगी-कचहरी रोड पर बलीपुर स्थित मैरेजहाल में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वे रात करीब तीन बजे घर जा रहे थे। कचहरी रोड से भंगवा चुंगी चौराहे पर पहुंचने के बजाय किसी सड़क पर मुड़ने के बजाए सीधे नया मालगोदाम रोड के बगल चाय, लाई की दुकान में घुस गए। इससे लाई की दुकान खोलने की तैयारी कर रहा 42 वर्षीय रमेश मोदनवाल घायल हो गया। उसके साथ ही बगल में मिठाई की दुकान के काउंटर टूट गए और दोनों दुकान में खड़ी स्क...