गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की राह में आ रहे करीब 100 पेड़ों को बचाने की योजना गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने बनाई है। इस योजना को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से सांझा करके व्यापार केंद्र रोड के निर्माण की योजना में फेरबदल करने का आग्रह किया है। जीएमआरएल की योजना के मुताबिक मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से व्यापार केंद्र रोड की तरफ रिवरसल मेट्रो ट्रैक का निर्माण करीब 350 मीटर होना है। इस ट्रैक के बीच में तीन हाईटेंशन टावर और करीब 100 पेड़ आ रहे हैं। जीएमडीए की तरफ से व्यापार केंद्र रोड को चौड़ा करने की योजना के तहत काम मौजूदा समय में चल रहा है। जीएमडीए की योजना है कि सड़क के मध्य में आधा मीटर का डिवाइडर बनाया जाए। इस डिवाइडर को आधा मीटर ...