जमशेदपुर, मई 27 -- जमशेदपुर।सोनारी स्थित साईं मंदिर के पास मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए साईं मंदिर में जा घुसी। घटना के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े पर कार से एक युवक और युवती निकले और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार कार तेज रफ्तार से सर्किट हाउस की ओर से सोनारी की ओर जा रही थी। इसी दौरान साईं मंदिर के पास कार डिवाइडर को तोड़ते हुए मंदिर परिसर के अंदर जा घुसी। स्थानीय लोगों के अनुसार कार सवार युवक और युवती नशे की हालत में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...