गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर नगर निगम महानगर की प्रमुख सड़कों को नया रूप देने जा रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर गोरखनाथ मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर डिवाइडरों को आकर्षक वैचारिक संरचनाओं (धातु की कलात्मक मूर्तियों) से सजाया जाएगा। यह कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत किया जाएगा। प्रथम चरण में पैडलेगंज से नौका विहार तक संगीत वाद्य यंत्र थीम और असुरन चौक से गुलरिहा थाना तक योग मुद्रा थीम में सजाया जाएगा। इन मार्गो पर थीम पर आधारित मूर्तियां लगाई जाएगी। इस सौंदर्यीकरण परियोजना का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लेकर धर्मशाला बाजार, तरंग क्रॉसिंग, गोरखनाथ मंदिर, बरगदवा, पैडलेगंज, सर्किट हाउस, कैंट चौराहा, असुरन चौक, गुलरिहा थाना, य...