नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, व.सं.। द्वारका जिला पुलिस की एंटी-बर्गरली सेल ने ऑनलाइन डिलीवरी के दौरान महंगे एप्पल स्मार्ट वॉच और एयरपॉड्स को सस्ते नकली उत्पादों से बदलने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी अभी तक कंपनी को लगभग 8.50 लाख रुपये का नुकसान कर चुके हैं। उमेश और सनी कुमार के पास से पुलिस ने 2.50 लाख रुपये के तीन एप्पल स्मार्ट वॉच, तीन एयरपॉड्स और फर्जी एप्पल उत्पाद बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को उत्तम नगर स्थित एक वेयरहाउस के मालिक सनी कुशवाहा ने इस संबंध में ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। पूछताछ में पता चला कि वेयरहाउस में काम करने वाला डिलीवरी कर्मी उमेश सितंबर में अंकित और सनी कुमार के संपर्क में आया था। वे उमेश को महंगे एप्पल उत्पादों को नकली से बदलने की साजिश में शामिल करने के लिए प्रति पार्स...