फरीदाबाद, जून 25 -- नूंह। जिले के घासेड़ा गांव में नवनिर्मित डिलीवरी हट का उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुभारम्भ किया। इस केंद्र से 26 गांवों की एक लाख से अधिक महिलाओं को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने बताया कि डिलीवरी हट का निर्माण एमएमटीसी-पैम्प इंडिया कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत करवाया गया है। इस केंद्र में छह डिलीवरी बेड सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह भवन पीएचसी घासेड़ा में स्थापित किया गया है, जहां पहले से ही जिला की अन्य पीएचसी और सीएचसी की तुलना में सबसे ज्यादा-250 से 300 डिलीवरी हर साल होती हैं। उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की सुविधाएं संस्थागत डिलीवरी को बढ़ावा देंगी और यह सरकार के 100 प्रतिशत सुरक्षित प्रसव के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार होंगी। उन्होंन...