नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में अमेजन डिलीवरी स्टेशन से डिलीवरी वैन में चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी ड्राइवर रविंद्र पाल ने वाहन मालिक शाहरुख के साथ मिलकर वैन से मोबाइल फोन और अन्य महंगे शिपमेंट चुराए। कंपनी के प्रतिनिधि मोहित गौड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने रविंद्र के पास से आईफोन समेत तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आठ अक्तूबर को सुबह 9:30 बजे स्टेशन से चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता मोहित गौड़ ने बताया कि शाहरुख के वाहन को रविंद्र पाल कंपनी के लिए चलाता है। दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा, अन्य छह महंगे शिपमेंट चोरी होने का संदेह है, जिनके संबंध में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस...