गंगापार, जुलाई 18 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत कौड़िहार गांव के सामने शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईवे पर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से आया तेज रफ्तार डिलीवरी वाहन जा भिड़ा। हादसे में डिलीवरी वाहन ट्रक के चालक और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिलीवरी वाहन के खलासी का दोनों पर कट कर सामने खड़े ट्रक में जा फंसा। हादसे के बाद पहले से खड़ा ट्रक चालक अपना वाहन लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस, पीआरवी पुलिस और नवाबगंज पुलिस को दी। सूचना पर आई पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सीएचसी कौड़िहार पर मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दोनों घायलों का इलाज स्वरूप रानी हॉस्पिटल में चल रहा है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवें...