बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई। जिसके चलते प्रसूता की मौत हो गई। सोमवार को ग्रामीण सीएमओ कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत कर अस्पताल के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शिकारपुर क्षेत्र के गांव याकूबपुर निवासी देवेंद्र सिंह की पत्नी 32 वर्षीय सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर 30 अगस्त को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन महिला अस्पताल में डिलिवरी कराना चाह रहे थे। इसी दौरान गेट पर खड़ी होने वाली तीन महिलाएं ख़ुद को आशा बताते हुए पहुंची। तीनों महिलाओं ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को खराब बताते हुए जिला अस्पताल के बराबर वाली गली में एक निजी अस्पताल...