बुलंदशहर, अगस्त 7 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल में लापरवाही के आए दिन मामले सामने आते हैं। अब जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता के प्रसव में डॉक्टर-स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसको लेकर काफी देर तक शोर-शराबा भी हुआ। परिजनों का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में महिला को रेफर कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि कागज पर यह भी लिखवा लिया, कि मर्जी से लेकर जा रहे हैं। अब परिजनों ने शिकायत करने की बात कही है। जौलीगढ़ निवासी आरिफ ने बताया कि उनकी मौसी रुखसार पत्नी नौशाद को सुबह करीब आठ बजे प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 11 बजे नार्मल डिलीवरी से बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि सामान्य प्रसव में भी लापरवाही बरती गई। जिससे प्रसूता के टांके लगाने पड़े। इस दौरान ब्लीडिंग हो...