नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- दिल्ली के कालकाजी इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा था। उसके बाद लूटपाट की पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद मामले में एक बदमाश मदनपुर खादर निवासी आशीष को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस को एक जोड़ी बालियां व सोने की एक अंगूठी के अलावा 4500 नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक व आरोपियों के पहने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पार्सल देने के बहाने एंट्री पुलिस को 20 अप्रैल को नेहरू अपार्टमेंट्स से मामले की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि आरोपी पार्सल देने के बहाने घर में घ...