गुड़गांव, फरवरी 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को पेश किए गए बजट में डिलीवरी बॉय से लेकर कैब ड्राइवर तक के लिए बड़ा तोहफा दिया है। बजट 2025-26 की घोषणा के दौरान गिग वर्कर्स के लिए एक बड़ी पहल की जानकारी दी। एक करोड़ गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पहचान पत्र और पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगी। शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक नई योजना भी लागू की जाएगी। इससे गुरुग्राम में 35 हजार से अधिक डिलीवरी बॉय से लेकर कैब ड्राइवरों को फायदा मिलेगा। ऐसा पहली बार होने से डिलीवरी बॉय से लेकर कैब चालकों में खुशी है। चालक अशोक ने कहा कि किसी सरकार उनके बारे में पहल की। अब तक बहुत सरकार आई और चली गई, लेकिन डिलीवरी बॉय से लेकर कैब चालकों के बारे में नहीं सोचा था। श्रम विभाग के अनुसार सरकार की ओ...