नई दिल्ली, जुलाई 25 -- success story rajesh rajak : गरीबी, जिम्मेदारियां और हालात की सख्ती, इन सबका डटकर सामना करते हुए रांची के राजेश रजक ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में बाजी मार ली है। कभी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए डिलीवरी बॉय और प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाले राजेश ने 11वीं से 13वीं JPSC परीक्षा में 271वीं रैंक हासिल की है। राजेश की जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब 2017 में उनके पिता का देहांत हो गया। उस वक्त वे बारहवीं पास ही हुए थे और घर की हालत इतनी कमजोर थी कि पढ़ाई जारी रखना ही सवाल बन गया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हजारीबाग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी कर ली।कोरोना काल बना टर्निंग पॉइंट राजेश बताते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद जब पूरी दुनिया पर कोरोना...