नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके दीवाने फैंस अतरंगी तरीके अपनाते रहते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही किया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत ने। शुभम ने शाहरुख खान के घर की सिक्योरिटी टेस्ट करने और यह जांचने के लिए कि क्या वह जोमैटो डिलीवरी वाले बनकर शाहरुख खान के घर में घुस सकते हैं, एक छोटा सा प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर दर्शकों को एक मजेदार प्रयोग देखने को मिल गया जिसे लोगों ने काफी एन्जॉय किया। लेकिन क्या शुभम शाहरुख खान के घर में घुस पाए? जानिए पूरा किस्सा।डिलीवरी वाला बनकर पहुंचा SRK फैन वीडियो की शुरुआत होती है शुभम के 'मन्नत' के बाहर खड़े होकर शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जाहिर करने से। साफ था कि सिक्योरिटी उसे शाहरुख खान से मिलने की इजाजत नहीं देती। यहीं से वो प्लान दिमाग में आता है कि ...