सिद्धार्थ, जून 10 -- सिद्धार्थनगर। जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओं की समीक्षा बैठक डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने सभी ब्लॉकों में डिलीवरी प्वाइंट के लिए चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील कराने का निर्देश दिया। साथ ही डिलीवरी प्वाइंट क्रियाशील न होने तक संबंधित एमओआईसी का वेतन एवं बीपीएम का 15 दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी सुनिश्चित कर लें कि डिलीवरी घर पर नहीं होना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पताल में ही हो। घर पर प्रसव होने पर एमओआईसी जिम्मेदार होंगे। डीएम ने नोडल अधिकारियों से चिन्हित 20 डिलीवरी प्वाइंट पर जो सामग्री उपलब्ध कराई गई है वह सामग्री डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंच गई है या नहीं इसकी रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि उपकरण पहुचने...