संवाददाता, अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही ने प्रसूता की जान ले ली। उसे प्रसव के तीन घंटे बाद ही छुट्टी दे दी गई थी। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। सुनील वाल्मीकि पुत्र माधव निवासी चाचीपुरा खंडेर का आरोप है उनकी पत्नी वर्षा (उम्र 28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार दोपहर एक बजे करीब सीएचसी फतेहाबाद पर भर्ती कराया। यहां दोपहर 2. 30 बजे करीब वर्षा ने बच्चे को जन्म दिया। एएनएम ने एक हजार रुपये मांगे। तब पांच सौ रुपये दे दिए। दाई और एंबुलेंस चालक और सफाई कर्मचारी ने भी पैसे मांगे। सभी को पैसे दिए। अस्पताल स्टाफ ने मंगलवार शाम पांच बजे वर्षा को छुट्टी देकर घर भेज दिया। बुधवार सुबह 11 बजे वर्षा को अधिक खून बहने लगा। वह बेहोश होकर गिर गई। एंबुलेंस का फोन ...