हापुड़, मई 15 -- पिलखुवा। धौलाना तहसील के कस्तला कासमाबाद गांव के पीएचसी में बुधवार को डीएम पहुंचे। महिला मरीजों ने बताया कि एएनएम डिलीवरी के नाम पर दो हजार रुपये तक और आशा जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर दो सौ रुपये लेती हैं। शिकायत सही मिलने पर डीएम ने मौके पर ही एएनएम और आशा की सेवा समाप्त कर दी। डीएम अभिषेक पांडे और सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी बुधवार दोपहर गांव कस्तला कासमाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डीएम कुर्सी पर न बैठकर बाहर मरीजों के साथ पत्थर की बनी स्लैब पर बैठ गए। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मरीजों ने बताया कि एएनएम शीतल डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं से 1500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये वसूलती है। वहीं आशा शिमला जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 200 रुपये लेती है। इसक...