अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल स्थित निजी में सोमवार को डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। महिला ने ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाकर शांत किया। हालांकि बाद में समझौता हो गया और परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। एटा जिले के निधौली कलां क्षेत्र के गांव रूपसपुर निवासी विजेंद्र सिंह की पत्नी सपना गर्भवती थीं। इस पर वे खैर बाइपास पर रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां लेकर आए थे। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सपना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोपहर में सपना ने बेटे को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार शाम करीब छह बजे सपना को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला गया। ...