अमरोहा, मार्च 21 -- डिलीवरी के बाद नवजात की हालत बिगड़ गई, कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया। अल्ट्रासाउंड सेंटर की चिकित्सक पर भी अल्ट्रासाउंड गलत करने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में विवाद शांत हो गया। जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला की गुरुवार सुबह शहर के निजी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद नवजात की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया। हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन नवजात को मुरादाबाद ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार वाले नवजात के शव को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे व गलत तरीके से आपरेशन कर डिलीवरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहां के बाद गुस्साए परिजन एक अल्ट्रासाउंड ...