नई दिल्ली, मई 16 -- बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला तमाम बदलावों के दौर से गुजर रही होती है। उसी में से एक है, बालों का झड़ना, जिसे विशेषज्ञ पोस्टपार्टम हेयर लॉस कहते हैं। आंकड़े बताते हैं कि लगभग 40 से 50 फीसदी महिलाएं इस समस्या का अनुभव करती हैं। यह समस्या आमतौर पर बच्चे के जन्म के तीन से पांच महीने बाद शुरू होती है। जिसके पीछे कई कारण होते हैं, जैसे तनाव, हार्मोनल बदलाव, पोषण में कमी वगैरह। जानकारों की मानें तो यह समस्या समय के साथ खुद-ब- खुद ठीक होने लग जाती है। पर, इस दिशा में किए गए थोड़े प्रयास उस वक्त होने वाली चिंता और बाल दोनों को ही बचा सकती है।क्यों होती है समस्या? स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम जैन की मानें तो कई महिलाओं के बाल गर्भावस्था के दौरान बहुत सेहतमंद हो जाते हैं। इसके पीछे की वजह है, प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन। जिसे हम ...