बिजनौर, मई 17 -- धामपुर। शहर के निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद जच्चा की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान जच्च की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए शांत किया। गांव अमखेड़ा निवासी आसिफ ने बृहस्पतिवार को पत्नी जैनब को प्रसव पीड़ा होने पर नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। शुक्रवार को ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। नवजात की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे मशीन में रख दिया। शनिवार दोपहर बाद अचानक महिला की भी हालत बिगड़ गई। यह देख चिकित्सकों के हाथ पांव फूल गए। इससे आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ अस्पताल में हंगामा कर दिया। ...