बदायूं, दिसम्बर 15 -- नाधा (बदायूं), संवाददाता। न्यू पीएचसी नाधा पर भ्रष्टाचार करते हुए एएनएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। प्रसूता की डिलीवरी के बाद एएनएम ने तब तक न तो छुट्टी न दवा दी जब तक एएनएम को रुपये नहीं दिये गये। रुपये लेते हुए और उसके बाद कुछ वापस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके अलावा फोन पर बातचीत की ऑडियो वायरल हुई है। जिसमें शिकायतकर्ता को एएनएम धमका रही है और पैसा लेने को स्वीकार रही है। फिलहाल मामला शासन तक पहुंचा, जिसके बाद डीएम व स्वास्थ्य अफसर सक्रिय हुये। सीएमओ ने तत्काल एमओआईसी का लिखित जवाब-तलब कर लिया है। दहगवां ब्लॉक के नाधा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम को हर डिलीवरी पर सुविधा शुल्क चाहिए या फिर निजी अस्पताल में ले जाकर डिलीवरी कराती हैं। पहले की एक जांच पूरी नहीं हो पाई अब तब तक एएनएम की ...