रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के एक पार्षद ने आरोप लगाया कि उनकी बुआ की बेटी नाजिस का मंगलवार को ऑपरेशन के जरिए प्रसव हुआ था, जिसमें उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन बुधवार दोपहर अचानक नाजिस की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, जब वे अस्पताल पहुंचे तो नाजिस का शव एंबुलेंस में पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही और गलत दवा देने से महिला की जान गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया औ...