शामली, जून 11 -- कस्बा कांधला के गंगेरू रोड पर घर में चलाए जा रहे फर्जी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान बरती गयी लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत हो गयी जबकि मां की हालत चिंताजनक बनी हुई है। नवजात की मौत से गुस्साएं परिजनों ने जमकर हंगामा काटा, वहीं चिकित्सक भी मौके से चंपत हो गयी। परिजनों ने फर्जी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कस्बा कांधला के गंगेरू रोड पर एक महिला द्वारा अपने मकान में फर्जी नर्सिंग होम संचालन किया जा रहा है। एलम निवासी एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान फर्जी महिला चिकित्सक द्वारा बरती गयी लापरवाही के चलते नवजात बच्चे की मौत हो गयी जबकि महिला की हालत भी बिगड गयी, चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर होने पर हाथ खडे कर दिए...