लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- महेवागंज। कस्बे के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डाक्टरों पर गम्भीर आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निघासन थाना क्षेत्र के बचेला फार्म निवासी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी मंदीप कौर गर्भवती थी। उनका इलाज करीब 6 माह से महेवागंज के एक नर्सिंग होम से चल रहा था। आरोप है कि 17 फरवरी को वह पत्नी को अस्पताल लेकर आये तब अस्पताल की डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड कर डिलीवरी कराने के लिये भर्ती कर लिया। 22 फरवरी को फिर डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया और आपरेशन कर डिलीवरी करा दिया। डिलीवरी के दौरान ही नवजात शिशु की मौत हो गई। बच्चे की मौत गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के संचालक से शिकायत करने गये। आरोप है क...